कोहली के ताबड़तोड़ शतक बने दुनिया के नम्बर वन बल्लेबाज

0
1092

हैदराबाद: कोहली दुनिया के सर्वश्रेठ बल्लेबाज बन गये हैं, कोहली की बल्लेबाजी देखकर एक बार फिर से लोगों को अचम्भे में डाल दिया है,  लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बनकर डोनाल्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया, कोहली ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ चार सीरीज में दोहरा शतक जमाया|

ब्रैडमैन और द्रविड़ तीन लगातार सीरीज में दोहरा शतक जमा चुके हैं, इसके बावजूद करियर में चार दोहरे शतक जमा चुके कोहली, एक मामले में डॉन और द्रविड़ से पीछे हैं, विराट का टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्‍कोर अभी 235 रन हैं जो उन्‍होंने पिछले साल दिसंबर में इंग्‍लैंड के खिलाफ मुंबई में बनाया था| दूसरी ओर द्रविड़ का सर्वाधिक स्‍कोर 270 रन रहा जो उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ रावलपिंडी में वर्ष 2004 में पाकिस्‍तान के खिलाफ बनाया, ब्रेडमैन का भी इस दौरान सर्वोच्‍च स्‍कोर 334 रन रहा जो उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान में 1930 में बनाया था| ब्रेडमैन ने अपने करियर में 12 बार 200 रन या इससे अधिक का स्‍कोर बनाया| इसी तरह द्रविड़ ने पांच बार पारी में 200 या इससे अधिक रन बनाए| अगर आकड़ों की मानें तो कोहली ने ब्रैडमैन और द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है|

LEAVE A REPLY