मऊ : जब माफिया पर पड़ी मार तो बही बदलाव की बयार

जनपद शामली और मऊ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की राह साफ हो गई है। मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन (MOU) एमओयू पर  हस्ताक्षर किए गए। आपको बताते चलें कि यूपी के मिशन निरामयाः की योजना को नीति आयोग ने सराहना की है। 

0
167

लखनऊ/मऊ /शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि मिशन निरामयाः-08 को सफल बनाने के लिए मेडिकल /पैरामेडिकल संस्थानों को मेंटॉर की भूमिका में आना चाहिए। CM योगी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि -माफिया और पलायन के लिए जाना जाने वाला मऊ और शामली अब तेजी से आगे बढ़ चले हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इशारा पूर्वांचल के मऊ जिले से कई बार के विधायक और माफिया के लकब से मशहूर मुख्तार अंसारी की तरफ था जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शामली जिला अखिलेश यादव की सरकार में पलायन के लिए जाना जाता था।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मऊ और शामली में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मेडिकल नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग कराने वाला देश का पहला राज्य है। आपको बता दें कि नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग, क्यूसीआई ने किया है।

जनपद शामली और मऊ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की राह साफ हो गई है। मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन (MOU) एमओयू पर  हस्ताक्षर किए गए। आपको बताते चलें कि यूपी के मिशन निरामयाः की योजना को नीति आयोग ने सराहना की है।

LEAVE A REPLY