IIT Roorki के 175 साल पर बोलीं गवर्नर, आपने अपनी मेहनत से देश दुनिया में सम्मानजनक स्थान बनाया है

मैडम गवर्नर ने कहा कि युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के वाहक होते हैं। युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाने में विश्वविद्यालय का एल्यूमनी नेटवर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। किसी भी देश में टेक्नॉलॉजी की वास्तविक सफलता तब मानी जाती है, जब उससे समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्ग के लोग भी लाभान्वित होते हैं।

0
643

लखनऊ  / रुड़की । उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को आई0आई0टी0 रूड़की एल्यूमनी एसोसिएशन के लखनऊ चैप्टर द्वारा आई0आई0टी0 रूड़की विश्वविद्यालय की स्थापना के 175 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘उल्लास ग्लोबल थोमसो 175’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आई0आई0टी0 रूड़की विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने देश-विदेश में अपना सम्मानजनक स्थान बनाया है।

समारोह में शिक्षकों छात्रों और शोधकर्ताओं से गांवों और पिछड़े क्षेत्रों में जाकर महिलाओं, बच्चों और वृद्धों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने और उनके समाधाान और उपायों विषयक शोध और संसाधन वृद्धि में कारगर उपायों को सुझाने वाले कार्य करने का आह्वान किया।

मैडम गवर्नर ने कहा कि युवा किसी भी देश और समाज में बदलाव के वाहक होते हैं। युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाने में विश्वविद्यालय का एल्यूमनी नेटवर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। किसी भी देश में टेक्नॉलॉजी की वास्तविक सफलता तब मानी जाती है, जब उससे समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्ग के लोग भी लाभान्वित होते हैं।


श्रीमती पटेल ने समारोह में उपस्थित संस्थान के पुराने छात्रों को विशेष रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं का कौशल विकास बढ़ाने में एल्युमनी नेटवर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। एल्युमनी एसोसिएशन से जुड़े महानुभावों को देशहित में लक्ष्य तय करके योगदान देने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY