संत निरंकारी मिशन का Blood Donation Camp : ख़ून नालियों में नहीं बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए

रक्तदान शिविर में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (SGPGI) से डा0 अतुल, लैब अटेंडेंट कुलदीप, श्रीमती नीलम, काउंसलर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से डा0 जितेंद्र सिंह Staff Nurse गुड़िया, लैब तकनीशियन बृजेश कुमार एवं बलरामपुर हॉस्पिटल से डॉक्टर रुचि मिश्रा एवं डॉ धर्मेश ने सक्रीय रूप से भाग लिया।

0
464

लखनऊ  (राज्य मुख्यालय)  ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति रविवार को  संत निरंकारी सत्संग भवन सिंगार नगर ,आलमबाग सहित लखनऊ जोन में प्रातः बजे से दोपरह 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। सभी निरंकारी श्रृद्धालुओ ने विश्व में हर मानव के कल्याण की भावना से रक्त दान में बड़े उत्साहपूर्वक सहयोग दिया। इसमें विशेषकर महिलाओं का उत्साह सराहनीय रहा। कुल 241 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।

कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर  संयुक्ता भाटिया  ने कहा कि मैं निरंकारी मिशन को बधाई देती हूँ कि जिस प्रकार मानवता की सेवा के लिए निरंकारी मिशन कार्य कर रह है मैं इससे अत्याधिक प्रभावित हूं विशेषकर कोविड -19 जैसी विकट परस्थितियों में भी निरंकारी मिशन ने रात – दिन अपनी सेवाएं दी है ,मैं इसकी भूरि- भूरि प्रशंसा करती हूं ।श्रीमती भाटिया ने लख़नऊ जोन के जोनल इंचार्ज एवं संयोजक रीतेश टंडन  की सेवाओं को सराहा।

इस अवसर पर बलरामपुर हॉस्टिपल के निदेशक डॉ अलोक कुमार  ने कहा कि रक्त दान  एक महान कार्य है।एक यूनिट रक्तदान करने से तीन ज़रूरतमंद लोग लाभान्वित होते है ।मैं रक्तदान करने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर यहां के नवयुवक एंव नवयुवतियों का उत्साह देखकर अत्यधिक प्रभावित हुआ हूं और उनको हृदय से नमन करता हूँ।

रक्तदान शिविर में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (SGPGI) से डा0 अतुल, लैब अटेंडेंट कुलदीप, श्रीमती नीलम, काउंसलर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से डा0 जितेंद्र सिंह Staff Nurse गुड़िया, लैब तकनीशियन बृजेश कुमार एवं बलरामपुर हॉस्पिटल से डॉक्टर रुचि मिश्रा एवं डॉ धर्मेश ने सक्रीय रूप से भाग लिया। आपको बताते चलें कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनके स्टाफ़ द्वारा कोविड -19 के सरकारी दिशा – निर्देशों को ध्यान में रखते हुए रक्त एकत्रित किया गया ।

LEAVE A REPLY