दिव्यांग जनों हेतु टेक्नोलॉजी इनेबल्ड लर्निंग हेतु सॉफ्टवेयर विकास में डीएसएमएनआरयू की मदद करेगा एकेटीयू

0
1381

लखनऊ| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शनिवार को विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि के मध्य एक साझा पत्र हस्ताक्षरित किया गया| साझा पत्र हस्ताक्षरण का उद्देश्य एकेडमिक एवं रिसर्च कोलैबरेशन के जरिए तकनीकी शिक्षा से जुड़े दिव्यांग छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा मुहैया करवाना है|
एमओयू पांच वर्षों के लिए किया गया है, जिसके अंतर्गत एकेटीयू डीएसएमएनआरयू के परिसर में इजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी की लैबों को विकसित करने में मदद करेगा| साथ ही दिव्यांग छात्र-छात्राओं को सुविधाजनक पठन सामग्री की उपलब्धता के लिए सॉफ्टवेयर विकास में एकेटीयू मदद करेगा|
एमओयू में पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार हेतु फैकल्टी एक्सचेंज पर भी सहमति बनी है| साथ ही कोलैबरेशन में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रजेक्ट्स पर साथ मिलकर कार्य करने पर भी सहमती बनी है| इसके अतिरिक्त लर्निंग मटेरियल, रिसर्च रिसोर्स शेयरिंग एवं सूचना संचार तकनीक के इस बहुआयामी दौर में दिव्यांग जनों हेतु टेक्नोलॉजी इनेबल्ड लर्निंग हेतु सॉफ्टवेयर विकास जैसे कार्यों को संयुक्त तत्वाधान में करने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है| साझा पत्र एकेटीयू के कुलसचिव ओपी राय एवं डीएसएमएनआरयू के कुलसचिव मधुरेन्द्र पर्वत ने हस्ताक्षरित कर एक्सचेंज किया।
इस अवसर पर एकेटीयू के वित्त अधिकारी नरेंद्र चौबे, डीन यूजी विनीत कंसल, उपकुलसचिव एके शुक्ला, उकुलसचिव आरके सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा एवं डीएसएमएनआरयू के प्रो रजनी रंजन सिंह, प्रो राजीव नयन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY