तीन साल, बेमिसाल

0
1068

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के मिशन एवं विजन को साकार करने के लिए विगत तीन वर्षों से अत्यधिक प्रयत्नशील नजर आ रहा है। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में शोध एवं नवाचारों को बढ़ावा देने के कई सफल प्रयास किए गए हैं। इस क्रम में विवि ने प्रदेश के 2 सरकारी सहायतित तकनीकी विवि एवं 2 तकनीकी संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर्स की स्थापना की है, इन संस्थानों में एमएमएमटीयू, गोरखपुर, एचबीचयू, कानपुर, आईईटी, लखनऊ एवं यूपीटीटीआई, कानपुर शामिल हैं। इसके साथ ही विवि के नवीन परिसर में कलाम इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एवं स्टार्टअप सेंटर की स्थापना प्रदेश के राज्यापाल एवं विवि के कुलाधिपति राम नाईक के करकमलों, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ एवं विवि के कुलपति प्रो पाठक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई है। उक्त इनयूबेशन एवं स्टार्टअप सेंटर्स केंद्रीय सरकार की स्टार्टअप इंडिया एवं अटल इनोवेशन मिशन जैसी बड़ी योजनाओं के लिए कुशल मानवसंसाधन तैयार करने का कार्य कर रहे हैं। विवि द्वारा स्नातक स्तर पर शोध एवं नवाचारों को बढ़ावा देने वाले कार्यों के दृष्टिगत गूगल जैसी विश्व की नामी कंपनी ने विवि के साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति प्रकट की। गूगल ने विवि के नोएडा स्थित परिसर में उत्कृष्ट आई टी लैब की स्थापना के लिए साझा पत्र हस्ताक्षरित किया। साथ ही साथ गूगल ने विवि के घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज को आधुनिकतम लैब की स्थापना के लिए 10 लाख डॉलर की अनुदान राशि प्रदान की।

तीन साल, बेमिसाल………….. की अगली कड़ी में जानिए कि कैसे पूल कैंपस सेलेक्शन से विवि के सम्बद्ध संस्थानों के छात्र-छात्राओं को मिले सुलभ रोजगार के अवसर…..

LEAVE A REPLY