सिर पैर! वेस्टर्न म्यूजिक से लोगों के पैर हिलते हैं जबकि शास्त्रीय संगीत से सिर

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया विकास झा की संगीतमय प्रस्तुति

0
1077

लखनऊ । डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय  के वार्षिक कार्यक्रम में आमन्त्रित दिल्ली से आये शास्त्रीय संगीत कलाकार विकास झा ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वो  दृश्य बड़ा ही दर्शनीय था जब अपनी टीम से साथ वो मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे तभी हज़ारों हाथ तालियाँ बजाने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे |

श्री झा ने हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि आज के दौर के संगीत में शोर सराबे के अलावा कुछ नहीं है उसके उलट शास्त्रीय संगीत मन को शान्ति प्रदान करता है,अगर आप ध्यान से शास्त्रीय कलाकार को सुनते हैं तो उसकी मधुर संगीत में आप खो जाते हैं वहीँ रॉक पॉप वाले गाने झूमा तो सकते हैं लेकिन चंचल मन को शांत नहीं कर सकते |   इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन स्टूूडेंट्स वेलफ प्रोफेसर रजनी रंजन सिंह समेत सैकड़ों छात्र छात्राएँ एवं शिक्षकगण मौजूद थे

LEAVE A REPLY