विशाखापटनम: 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, इस मैच के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच एक कड़ा मुकाबला खेल गया। जिसमें पहले दिन टीम इंडिया ने 22 रन पर ही दो विकेट गिराने के बाद बेहद निराश स्थिति में दिखा, लेकिन जब चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने पारी को संभाला तो खेल की स्थिति को बजबूती मिली, दोनों की साझेदारी ने मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद खेल 2 विकेट पर 65 रन ही पहुंचा था कि चेतेश्वर पुजारा एक गलती कर बैठे। फिर क्या था, कोहली मैदान पर अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और चले गए चेतेश्वर पुजारा की क्लास लेने। 18वें ओवर में जब बॉलिंग अटैक पर थे लेग स्पिनर आदिल राशिद, उन्होंने पहली गेंद डाली, जो लेगब्रेक थी और विराट कोहली ने उसे एक रन के लिए खेल दिया, लेकिन पुजारा की रनिंग धीमी होने के कारण उनके सामने संकट की स्थिति आ गई, उसके बाद वह डाइव लगाकर क्रीज तक पहुंचने में सफलता पाई । लेकिन जब आदिल ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी, तो विराट कोहली ने उसे पॉइंट के दाईं ओर खेल दिया, स्टुअर्ट ब्रॉड ने डाइव लगाते हुए रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद डीप कवर की ओर चली गई। मौका आसानी से 2 रन लेने का था, लेकिन पुजारा की रनिंग को देखते हुए विराट जोखिम नहीं लेना चाहते थे, लेकिन पुजारा सिंगल लेने के बाद नहीं रुके और दूसरे रन के लिए भी दौड़ पड़े, उन्होंने आधी पिच पार कर ली, जबकि विराट मना करते रहे, लेकिन पुजारा के दूसरी बार गलती करने पर कोहली उन पर मैदान में ही चिल्ला पड़े।