नहीं नक़ाब नहीं। कैम्पस में नक़ाब नहीं

मुस्लिम शिक्षा को प्रगतिशील और समावेशी बनाने के लिए मुस्लिम एजूकेशनल सोसाइटी का क्रांतिकारी कदम। चेहरा ढक कर कैम्पस में आने पर लगाई पाबंदी

0
497

लखनऊ /तिरुअनंतपुरम। दक्षिण भारत में केरल की प्रभावशाली मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी (एमईसी) ने गुरुवार को बुर्का पर बैन लगा दिया। एमईसी  ने अपने तहत आने वाली संस्थाओं को एक निर्देश जारी किया है जिसमें छात्राओं को ऐसे कपड़े पहनकर कैकैम्पस में आने पर रोक लगा दी है, जिससे चेहरा ढक जाता है

ये खबर द इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पहले पन्ने पर छपीी है आप को बताते चलें कि एमईसी भारत के सबसे बड़े शिशिक्षा समूहों में शामिल है, जिसके तहत 150 संस्थाएं आती हैं  ख़बर के मुताबिक़ एमईएस ने कहा है कि उसने ये प्रतिबंध पिछले साल के हाईकोर्ट के आदेश के तहत लगाया है।

एक दिन पहले ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपी एक लेख में भी भारत में श्रीलंका की तरह बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी. हालांकि बाद में पार्टी ने इससे ख़ुद को अलग कर लिया था।

LEAVE A REPLY