A++ की ग्रेडिंग पाने वाला दूसरा विश्वविद्यालय बना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय

विगत दो वर्षां से प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं व्यवस्थाओं में गुणवत्ता सुधार हेतु बृहद स्तर पर लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर पहले भी B++ नैक ग्रेडिंग प्राप्त कर चुका है। अब दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त करने वाला राज्य का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है

0
226

लखनऊ / गोरखपुर । उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की स्थिति में सुधार आ रहा है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय A++की ग्रेडिंग प्राप्त करने वाला प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है। ज्ञातव्य है कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा A++ श्रेणी प्रदान की गयी है। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय  के समस्त शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक अधिकारीयों तथा कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त होना निश्चय ही गर्व की बात है क्योंकि नैक द्वारा भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ समग्र व्यवस्थाओं का आकलन किया जाता है। उन्होंने विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि पर बधाई दी है तथा कहा है कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की ये उपलब्धि अन्य विश्वविद्यालयों के लिए प्रेरणादायी है। इसके लिए विश्वविद्यालयों को अपनी शिक्षण एवं कार्य व्यवस्था की गुणवत्ता उत्कृष्ट करने के प्रयासों को उच्चतम श्रेणी प्राप्त करने तक निरंतर जारी रखना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षां से प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं व्यवस्थाओं में गुणवत्ता सुधार हेतु बृहद स्तर पर लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर पहले भी B++ नैक ग्रेडिंग प्राप्त कर चुका है। अब दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त करने वाला राज्य का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को NAAC द्वारा A++ श्रेणी प्रदान की गयी है।

LEAVE A REPLY