VMO University में आत्मनिर्भर भारत पर मंथन

कार्यक्रम की अध्यक्षता  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) कैलाश सोडाणी  ने की। संगोष्ठी में सतत शिक्षा विद्यापीठ के निदेशक तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के संयोजक डॉ सुबोध कुमार सहित अन्य विभागों के शिक्षक उपस्थित थे। 

1
287

लखनऊ /कोटा । वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में “आधुनिक एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में शिक्षक की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा सिंह ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान के इंजन होते हैं और शिक्षक उस इंजन के ड्राइवर। प्रोफेसर सिंह ने शिक्षकों को अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों के साथ साथ नैतिक जिम्मेदारियों की याद दिलाई।

राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जे. पी. सिंघल ने कहा कि देश को विकसित करने के लिए शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा भारत को अपने पैरों पर खड़ा करना होगा। विश्वविद्यालयों को शोध के द्वारा नये नये तकनीकों के माध्यम से भारत में लघु एवं मध्यम उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) कैलाश सोडाणी  ने की। संगोष्ठी में सतत शिक्षा विद्यापीठ के निदेशक तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के संयोजक डॉ सुबोध कुमार सहित अन्य विभागों के शिक्षक उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY