CBSE Results : ज़ाइमा! जीत लो जहाँ

ज़ाइमा के पिता अनवर अब्बास अब्बासी ने News DON के एक सवाल के जवाब में कहा कि, हमारी स्कूलिंग यूपी बोर्ड से हुई है लेकिन ज़ाइमा को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने की वजह हमारी स्कूलिंग के दौर की कुछ कमजोरियां रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड का सिलेबस बहुत सारगर्भित है लेकिन संचार कौशल (Communication Skills) और सामाजिक जुड़ाव के मद्देनजर हमने अपनी बेटियों की स्कूलिंग प्राइवेट स्कूलों से कराने का फैसला किया।

1
368

लखनऊ /दिल्ली। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद स्कूलों के बच्चों को अपने रिज़ल्टस का इंतजार था। थोड़ा डर, थोड़ी उत्सुकता और थोड़े रोमांच के साथ सीबीएसई बोर्ड (CBSE) के दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के आज के दिन की शुरुआत हुई क्योंकि सीबीएसई ने शुक्रवार को दसवीं (10)के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये। सीबीएसई ने बताया कि 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई इस साल मैरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है और उम्मीद जताई कि क्लास रूम के बाहर भी आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कामयाब छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण का जरुर प्रतिफल मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” नारे को साकार करते हुए नोयडा के Aspam Scottish स्कूल की छात्रा ज़ाइमा अनवर ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। ज़ाइमा ने News DON से बात करते हुए कहा कि वो मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वो सुबह जल्दी उठकर पिछले दिनों पढ़ाये गये चैप्टर्स का रिवीजन करती हैं और साथ ही साथ शारीरिक फिटनेस के लिए योगा करती हैं।

ज़ाइमा के पिता अनवर अब्बास अब्बासी ने News DON के एक सवाल के जवाब में कहा कि, हमारी स्कूलिंग यूपी बोर्ड से हुई है लेकिन ज़ाइमा को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने की वजह हमारी स्कूलिंग के दौर की कुछ कमजोरियां रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड का सिलेबस बहुत सारगर्भित है लेकिन संचार कौशल (Communication Skills) और सामाजिक जुड़ाव के मद्देनजर हमने अपनी बेटियों की स्कूलिंग प्राइवेट स्कूलों से कराने का फैसला किया।

एक अन्य सवाल के जवाब में अनवर अब्बासी ने ये भी बताया कि हमने बेटियों को उनके करियर चयन या सब्जेक्ट चयन के लिए उनके फैसलों का सम्मान किया, हमारी भूमिका महज एक मार्गदर्शक की रही है।

आपको बता दें कि कि ज़ाइमा मूलतः उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की रहने वाली हैं। उनके परिवार में मम्मी पापा के अलावा बड़ी बहन ज़िक्रा अनवर हैं जो दिल्ली के जामिया हमदर्द बिजनेस स्कूल से बीबीए (BBA) की पढ़ाई कर रही है। उनकी मम्मी हाऊस वाइफ हैं और पापा टाइम्स ऑफ इंडिया मीडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY