शोधार्थियों को एक मंच पर लाने के लिए बनेगा पोर्टल: कुलपति

0
1753

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को विवि के अतिथि गृह स्थित कमेटी हाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च,कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में 30 जनवरी, 2017 से आयोजित 10दिवसीय शोध प्रविधि का कोर्स विधिवत संपन्न हो गया | इस कोर्स का उद्देश्य विवि के पीएचडी के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शोध के लिए तैयार करना रहा| कोर्स में 32 शोध छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया| कोर्स के समापन सत्र में विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एनटीटीटीआर के निदेशक प्रो. फाल्गुनी गुप्ता मंचासीन रहे| इस अवसर कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि वर्तमान में शोध कार्य के लिए आवश्यक संसाधन एवं वातावरण उपलब्ध करवाना अनिवार्य होता जा रहा है| इस क्रम में विवि ने अपने 15 रिसर्च सेंटर्स भी स्थापित किए हैं| साथ  ही शोध प्राविधि जैसे महत्वपूर्ण कोर्स को विवि कैम्पस में करवाने जैसा अहम् कार्य प्रारंभ किया है| उन्होंने ने कहा कि विवि जल्द ही एक पोर्टल के जरिये अपने सभी पंजीकृत शोध छात्र-छात्राओं को जोड़ेगा, जिससे विवि के शोध विद्यार्थी विशेषज्ञों से सीधा संवाद स्थापित कर पाएंगे| प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि शोध एक गंभीर कार्य है| शोध की गंभीरता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के लिए हमें संयुक्त रूप से कार्य करने की आवश्यकता है एकेटीयू के साथ ये पहल जारी रहेगी| डीन पीजीएसआर प्रो. वीरेंद्र पाठक ने बताया कि 10 दिनों में शोध प्रविधि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी| इस दौरान एनआईटीटीटीआर से पधारे प्रो. समीरन मंडल एवं प्रो. आर सुब्बाराव ने शोधार्थियों को शोध कार्य एवं प्रविधि से सम्बन्धित टॉपिक्स पर व्याख्यान दिए| सहभाग कर रहे सभी अभ्यर्थियों ने कहा कि कोर्स बहुत ही अच्छा और लाभप्रद है।

LEAVE A REPLY