शाबाश प्रिया, चांदी जीत लिया सोना भी जीत लिया अब दिल जीतने की बारी

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने गोल्ड जीता है वेट लिफटर प्रिया मलिक ने रचा गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। 

0
1308

लखनऊ / दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक में भारत ने गोल्ड जीता है रेसलर प्रिया मलिक ने रचा गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत को मेडल दिलाकर शानदार शुरुआत की. सोशल मीडिया पर इसके लिए उन्हें खूब बधाई भी मिली. अब एक और भारत की बेटी ने देश का नाम रोशन किया है।

भारत की महिला रेसलर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. प्रिया मलिक की इस खबर के बाद बॉलीवुड गलियारे से भी उन्हें बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा है. बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने  प्रिया मलिक को ट्वीट के जरिए बधाई दी है। प्रिया मलिक (Priya Malik) की फोटो को शेयर कर सनी देओल (Sunny Deol) ने लिखा ।

एक और दिन, एक और जीत ।प्रिया मलिक हमें आप पर गर्व है. सनी देओल ने इस तरह प्रिया मलिक को बधाई दी है और उनका हौसला बढ़ाया है. सनी के इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. सनी देओल ने शनिवार को मीराबाई चानू द्वारा टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर भी बधाई दी थी।

बता दें कि प्रिया मलिक (Priya Malik) ने  73 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता उन्होंने फाइनल में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.प्रिया मलिक (Priya Malik) हरियाणा (Haryana) के जींद जिले की निवाली हैं. उन्होंने चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी (CBSM Sports School Nidani) की स्टूडेंट हैं. प्रिया के पिता जयभगवान निडानी इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुके हैं।

प्रिया मलिक (Priya Malik) की कामयाबी में उनके कोच अंशु मलिक (Anshu Malik) का काफी बड़ा रोल रहा है. प्रिया ने साल 2020 में हुए नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड जीता था. इसके अलावा पिछले साल पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता उनका सपना है कि वो एक दिन ओलंपिक  में भारत को रिप्रजेंट करें।

प्रिया मलिक की शानदार जीत पर लोग उनको बधाई दे रहे हैं। हरियाणा के खेल मंत्री ने भी उनको बधाई देते हुए हरियाणा की बेटी कहकर संबोधित किया। तोक्यो ओलिंपिक के बीच उनको लोग भविष्य की ओलिंपिक खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं। प्रिया मलिक इससे पहले भी कई बड़े मैच जीत चुकी हैं।

LEAVE A REPLY