17 वीं लोकसभा 17 करोड़ मुसलमान..77 साल के बुज़ुर्ग का ख़त 47 साल के बच्चे के नाम

0
675
पार्ट 3 ..
राहुल जी , हमारे  मुल्क  दस्तूर के पहले ही वर्क पर तमहीद (प्रस्तावना)  छपी है | यही हमारे मुल्क की शान है जो नीचे दर्ज है ।
संविधान की प्रस्तावना
 हम भारत के आवाम मतानत व संजीदगी से अज्म (प्रण) करते हैं की भारत को एक मुकतदिर (मजबूत) समाजवादी , गैर मज़हबी , अवामी ,जम्हूरिया  (गणराज्य) बनाये  और इसके तमाम शहरियों के लिए हासिल करें इन्साफ  , समाजी ,माशी और सियासी आजादी , ख्याल , इजहार अकीदत दीन और  इबादत , मसावात बाऐतबार हैसियत और मौके और उन सबमें उखवत को  तरक्की दे जिससे फर्द की अज़मत और कौम के इत्तेहाद और सालमियत का यकीन हो | अपनी आईंनसाज़ असेंबली में आज 26 नवंबर 1949 को ये  आईन बजरिये हाजा  इख्तियार करते है | वजा करते है और अपने आप पर नाफ़िद करते है |
 राहुल गांधी जी आपको इस सोच के लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा  एक रंग पर मुल्क को ले जाने वाले फिरकापरस्तो से आपको लड़ाई जारी रखना होगी  इस लड़ाई में सेक्युलर अफराद आपका साथ देने को तैयार है | क्योंकि हिंदुस्तान की आवाम मुल्क में दस्तूरी हकूमत चाहती है | गैर दस्तूरी हुकूमत मुल्क में निराज फैलाती है मुल्क को कमजोर करती हैं पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाती है  आवाम को गरीबी की तरफ ले जा रही हैं |
राहुल गांधी  हमें उम्मीद है कि आप मुल्क में  सेक्युलर हुकूमत कायम करने के लिए तमाम सेक्युलर पार्टियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर मुल्क में सेक्युलर  हुकूमत कायम करने के लिए तमाम सेक्युलर पार्टियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर मुल्क में एक सेक्युलर हकुमत कायम करने के लिये अपना जद्दोजहद संघर्ष जारी रखें और हिंदुस्तान की तमाम अल्पसंख्यको , मुसलमानों को शामिल कर उनकी आबादी के हिसाब से उनका पूरा हिस्सा दिलाने की ज़हमत करेंगे ।
भारत का संविधान
दुनिया में 58  मुस्लिम मुस्लिम मुल्क है जिसमें से सिर्फ एक ही मुल्क  इंडोनेशिया है जहां दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है | इसके बाद हिंदुस्तान ही एक ऐसा मुल्क है जहां दुनिया के मुसलमानों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है | क्योंकि हिंदुस्तान में तकरीबन 17 करोड मुसलमान बसते हैं जिस में तकरीबन 11 करोड़ मुस्लिम वोटर है इस तादाद को अपने ध्यान में रखते हुए  कोंई ऐसा फैसला करें जिससे मुस्लिम आबादी भी तरक्की की दौड़ में बराबर की शरीक रहे और मुल्क भी तरक्की की तरफ  गामज़न हो ।
मुहम्मद असलम अंसारी
एक नागरिक
मुहम्मद असलम अंसारी,  लखनऊ 

LEAVE A REPLY