DRDO ने किया कमाल, अब साइबर सुरक्षा होगी बेमिसाल

QKD तकनीक से देश की महत्त्वपूर्ण रिसर्च एजेंसीज के सिस्टम्स  secured किये जायेंगे। आगे चल कर बैंकिंग और commercial importance के सिस्टम्स भी इससे secure किये जा सकते हैं फिर आपको किसी दूसरे देश द्वारा किये जाने वाला Hacking या cyber attacks से डरने की जरूरत नहीं होगी। 

0
443

लखनऊ / दिल्ली । साइबर की दुनिया में कुछ भी अभेद्य नहीं होता और न ही हो सकता है फिर भी समय समय पर इसे सुरक्षित बनाने के प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को डीआरडीओ (DRDO) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ने मिलकर एक Quantum Key Distribution लिंक की टेस्टिंग की, जिसके द्वारा 100 किलोमीटर दूरी तक Secured Communication सफलतापूर्वक भेजा गया।

आपको बता दें कि ये technology पूरी तरह से भारत में बनाई गई है। अभी तक दुनिया के गिने चुने देशो ने ही ये secured communication बनाने में सफलता प्राप्त की है। अमेरिका, जापान, चीन, स्विट्ज़रलैंड के साथ अब इसमें भारत का नाम भी जुड़ गया है।

Quantum Key Distribution (QKD) को आसान भाषा मे समझें, तो ये सबसे सुरक्षित communcation mode है जिसमें 2 Parties आपस मे Communicate कर सकती हैं उनके बीच का transmission encrypted हो जाता है और Quantum Mechanics के सिद्धांतों की वजह से इन संदेशों को पढ़ना या इन्हें hack करना लगभग असंभव हो जाता है।

देश की सुरक्षा की दृष्टि से QKD एक महत्वपूर्ण तकनीक साबित हो सकती है इस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सेना करेगी उनके आपसी communication को अब दुश्मन देश  trace नहीं कर पायेंगे ।वैसे भी अब सब कुछ डिजिटल है, सब कुछ सैटेलाइट्स से होता है इसलिए सुरक्षा का सारा communication secured होना जरूरी है।

QKD तकनीक से देश की महत्त्वपूर्ण रिसर्च एजेंसीज के सिस्टम्स  secured किये जायेंगे। आगे चल कर बैंकिंग और commercial importance के सिस्टम्स भी इससे secure किये जा सकते हैं फिर आपको किसी दूसरे देश द्वारा किये जाने वाला Hacking या cyber attacks से डरने की जरूरत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY