हर जगह तो लेते ही हो, प्लीज़ वहां तो छोड़ दो

0
451

मुंबई। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नेहा धूपिया आजकल परेशान हैं लेकिन उनकी परेशानी की वजह कोई और नहीं बल्कि फोटोग्राफर्स हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान नेहा ने कहा रेस्टोरेंट, जिम के बाहर या फिर एयरपोर्ट पर उन्हें फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं उन्होंने कहा मुझे खुशी होगी अगर इन जगहों पर मेरी फोटो न खींचा जाए। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा उस समय हम बिना मेकअप के रहते है अगर उस समय हमें देख लें तो आप का दिल टूट जायेगा मजाक-मजाक में ही सही नेहा ने कहा कि प्लेन में वो मुँह खोलकर सोती हैं इसलिए अगर आप बोल्ड एंड ब्यूटीफुल को नेहा को कैमरे की आगोश में लेना चाहते हैं तो मुझे तैयारी का मौका तो दीजिये।

LEAVE A REPLY