कभी LIC Agent थे बॉलीवुड शहंशाह के बेटे, आज है उनका बर्थडे

बेटे के बर्थडे के मौके पर उनके पापा और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बहुत इमोशनल करने वाली बात बोली उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर भी की एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन का हाथ थाम कर उन्हें घुमाते नजर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन वहीं दूसरी तस्वीर में अभिषेक के बड़े होने के बाद में बिग बी यानि अपने पिता अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़े हैं।

0
315

लखनऊ / दिल्ली / मुंबई । बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन का 46 वां बर्थडे मनाया जा रहा है। प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस का आनंद उठा रहे हैं अभिषेक ने बहुत तकलीफों का सामना किया है। प्रोफेशनल लाइफ से तो सभी वाकिफ हैं पर उनकी परेशानियों और कठिनाइयों से लोग वाकिफ नहीं हैं उन्हें डाइलेक्सिया था।

अभिषेक बच्चन 9 साल की उम्र में डाइलेक्सिया के शिकार हुए थे इस बीमारी में बच्चों को पढ़ने की क्षमता नहीं होती, वह शब्दों को पहचान नहीं पाते और पढ़ने या बोलने में सक्षम नहीं होते हालांकि बाद में बॉलीवुड स्टार अभिषेक इस बीमारी से ठीक हुए।

शायद कम लोग जानते हैं कि अभिषेक बच्चन ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी ज्वाइन की लेकिन पढ़ाई छोड़ दी और वापस भारत आ गए। अभिषेक ने बताया था कि उनके पिता अमिताभ बच्चन परेशानी में थे इसलिए वे सपोर्ट करने वापस भारत आ गए थे।

अभिषेक बच्चन की कहानी भी फिल्मी है फिल्मों में आने से पहले अभिषेक एलआईसी एजेंट का काम करते थे उन्होंने वहां भी बहुत मेहनत की और ट्रॉफी जीती बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी।

बेटे के बर्थडे के मौके पर उनके पापा और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बहुत इमोशनल करने वाली बात बोली उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर भी की एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन का हाथ थाम कर उन्हें घुमाते नजर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन वहीं दूसरी तस्वीर में अभिषेक के बड़े होने के बाद में बिग बी यानि अपने पिता अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़े हैं।

फोटो शेयर करते बिग बी बोले, ” कभी मैंने उसका हाथ पकड़ा उसे चलना सिखाया, आज वह मेरा हाथ पकड़ कर मुझे घुमाता है। यह तस्वीर आते ही वायरल हो गई, यह इतने इमोशनल तरीके से बिग बी ने बेटे के बर्थडे पर विश किया और हर मां-बाप उसे खुद को रिलेट करेंगे; इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने लिखा- मैं आपसे बहुत स्नेह करता हूं, पापा।

साल 2000 में अभिषेक ने रिफ्यूजी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, उन्होंने ओम जय जगदीश, जमीन, रन, युवा, धूम, बंटी और बबली, सरकार, दस, ब्लॉक्स मास्टर, पा, रावण, बोल बच्चन, मनमर्जियां, जैसी हिट फिल्में दी हैं, अमेज़न प्राइम वीडियो ने अभिषेक के एक्टिंग टैलेंट को बेहद पॉपुलरईटी दी; उनकी अपकमिंग फिल्मों में दसवीं और SSS-7 शामिल है।

LEAVE A REPLY