स्टेनफोर्ड विवि के इनोवेशन प्रोग्राम के लिए चयनित किए गये एकेटीयू के छात्र

3
884

लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के तीन छात्र स्टेनफोर्ड विवि के यूनिवर्सिटी इनोवेशन फेलोज प्रोग्राम इन इंडिया के लिए चयनित किए गये गये हैं| हासो प्लेटनर इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन ऐट स्टेनफोर्ड के यूनिवर्सिटी इनोवेशन फेलोज प्रोग्राम इन इंडिया के तहत भारत में 4 इंजीनिरिंग विधा के छात्रों का चयन किया जाता है| इस प्रोग्राम में स्टेनफोर्ड विवि और गूगल मिलकर एक छात्र की ट्रेनिंग पर 4 हजार डालर खर्च करते हैं| प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन ट्रेनिंग के बाद 4 दिवसीय स्टेनफोर्ड विवि में लर्निंग एंड प्रेसेंटेशन वर्कशॉप में चयनित छात्रों को शामिल होने का मौका मिलता है| प्रोग्राम का उद्देश्य छात्रों में नवाचार (इनोवेशन) को बढ़ावा देने के साथ ही साथ इंटरप्योर्नशिप डेवेलोप करना है|

विवि के उक्त प्रोग्राम के समन्वयक प्रो. गिरीश चंद्रा ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विवि के सम्बद्ध संस्थानों के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग के छह छात्रों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरा था| इस प्रक्रिया के लिए विवि ने सम्बद्ध संस्थानों में टॉपर्स के नाम मगवाए गए थे| जिनमें से मेरिटोरियस छह छात्रों को आवेदन के लिए चयनित किया गया था| इसके बाद इन छात्रों का ऑनलाइन इंटरव्यू विवि के समन्वयन में स्टेनफोर्ड विवि द्वारा करवाया गया था जिसमें से तीन छात्रों का चयन स्टेनफोर्ड विवि ने  यूनिवर्सिटी इनोवेशन फेलोज प्रोग्राम इन इंडिया के लिए किया है|

3 COMMENTS

  1. पिछले एक साल से एकेटीयू बुलंदियों पर पहुँच रहा है|

  2. पाठक सर के नेतृत्व में एकेटीयू विश्व स्तर पर पहचान बना रही है।

  3. तकनीकी विश्वविद्यालय सही मायने में अब तकनीक से लैस हो रहा है।

LEAVE A REPLY