मध्य प्रदेश: राज्यसभा का उपचुनाव 17 अक्टूबर को

0
390

मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव 17 अक्टूबर कोहोगा. मध्य प्रदेश से नजमा हेपतुल्ला के इस्तीफे से खाली हुई सीट परउपचुनाव होगा. इस चुनाव में जो भी जीतेंगे उनका कार्यकाल हेपतुल्ला के बचेहुए कार्यकाल तक यानी 2 अप्रैल 2018 तक के लिए होगा.

शाम को ही आ जाएंगे नतीजे
चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के मुताबिक 26 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी और 3 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 17 अक्टूबर को जरूरी होने परमतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतों की गिनती होकर नतीजे आजाएंगे. यानी 20 अक्तूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

तेलंगाना विधानपरिषद की सीट पर भी चुनाव
इसी उपचुनाव के साथ आयोग लगे हाथ तेलंगाना की विधान परिषद की एक सीट पर भी उपचुनाव कराएगा. विधान परिषद के सदस्य टी नागेश्वर रावविधानसभा के सदस्य चुन लिए गए हैं, लिहाजा उनके जाने के बाद सीट खाली हो गई थी.

LEAVE A REPLY