पंजाबः महिला आयोग के सामने सहरावत ने कहा- सुरक्षा मिली तो देंगे सबूत

0
345

आम आदमी पार्टी, पंजाब की महिला विंग ने दिल्ली के विधायकदेवेंद्र सेहरावत पर पार्टी और पंजाब की महिलाओं का अपमान करने का आरोपलगाते हुए पंजाब महिला आयोग से उनकी शिकायत की थी.

कुछ दिनों पहले पार्टी की पंजाब महिला विंग अध्यक्ष बलजिंद्र कौरके नेतृत्व वाले महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब महिला आयोग कीचेयरपर्सन परमजीत कौर लांडरां के पास दिल्ली के बिजवासन के विधायक देवेंद्रसहरावत के खिलाफ लिखित शिकायत की थी.

सहरावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
शिकायत में कहा गया था कि सहरावत ने किसी व्यक्ति विशेष का नाम न लेकर उनकी पार्टी और पूरे पंजाब की महिलाओंके चरित्र पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. यह बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन सबने सहरावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. इसी शिकायत केआधार पर आयोग ने आम आदमी पार्टी से सस्पेंड देवेंद्र सहरावत को नोटिसभेजकर बुधवार, 14 सितंबर को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था.

×

सहरावत ने आयोग के सामने कहा- आरोप सही
सहरावत ने आयोग के सामने पेश होने के बाद कहा कि जो आरोप उन्होंने पहलेलगाए थे उन पर वो अभी भी कायम हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली से पंजाबभेजे गए आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स और बड़े नेता टिकट देने के नाम पर पंजाब में महिलाओं का शोषण कर रहे हैं. रोजाना इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं.

सुरक्षा मिली तो सबूत देंगे सहरावत
आयोग की चेयरपर्सन परमजीत कौर ने कहा कि सहरावत ने संजय सिंह और दुर्गेशपाठक के नाम भी लिए और कहा है कि वो आयोग को तमाम सबूत भी देने को तैयारहैं, बशर्ते आयोग पहले उनकी सुरक्षा का इंतजाम कर दे. आयोग ने सहरावत के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं. अब मामले की जांच पंजाब पुलिस को सौंपी जा सकती है.साथ ही मामले में सफाई देने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह औरदुर्गेश पाठक को भी आयोग के सामने बुलाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY