जेब खाली, पैसे पास नहीं, सैलरी खाते में और लोग लाइन में

0
600

लखनऊ: यूं तो आज सभी के जेब में पैसे होने चाहिए, लेकिन ये लंबी लाइन ख़तम हो तो कुछ बात बनें। यही हाल है, आज लोगो का अपनी सैलरी पाने के लिए ऑफिस छोड़ बैंक के पास नजर रहे हैं। जहां 30 नवंबर होते  ही लोग दूसरे दिन अपने पैसे लेने बैंक या एटीएम जाते ही हैं मगर आज 1 दिसम्बर है, लेकिन हालात कुछ और ही नजर आ रहा है। वही सरकार के नए नियम के निर्देशानुसार एयरलाइंस टिकट बुक कराने के लिए पुराने टिकट 2 दिसंबर तक ही मान्य है। लोगों की परेसानी यह है कि बैंक की लाइन में लगने के बाद भी 24 हजार नही मिल पा रहें हैं, हालत यह है कि कहीं 4 हजार है तो कहीं 8 या 10 हजार ही मिल पा रहा है। जिससे लोग परेसान हैं, आज 23वें दिन भी पहले दिन जैसी तस्वीर नजर रहीं है।

LEAVE A REPLY