गिलोय के फायदे

0
4010

आपको किसी और आयुर्वेदिक औषधि के बारे में पता हो न हो लेकिन आपने अपनी दादी या मां से गिलोय के बारे में तो जरूर सुना होगा. हो सकता है बीमार पड़ने पर आपकी मां या दादी ने आपको गिलोय का काढ़ा या फिर गिलोय कीगोली बनाकर भी खिलाई हो.

अगर घर पर नहीं सुना होगा तो बाबा रामदेव से तो जरूर सुना होगा. योग गुरूबाबा रामदेव तो गिलोय को अमृत बताते हैं. जिससे बहुत सी बीमारियों का इलाज संभव है.

गिलोय एक बेहतरीन और कारगर आयुर्वेदिक दवा है. अच्छी बात ये है कि इसका सेवन करना जितना आसान है, उतना ही आसान है इसे उगाना. गिलोय की बेल कहीं भी बहुत आसानी से उग जाती है.

गिलोय के स्वास्थ्य लाभ:

  1. गिलोय में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जोकि फ्री रेडिकल्स डैमेज से सुरक्षित रखने और इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करने में मददगार हैं.
  2. बुखार हो जाने पर गिलोय लेना बहुत फायदेमंद है.
  3. ये ब्लड प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने में भी मददगार होता है.

LEAVE A REPLY