योग दिवस से पहले योग की तैयारी में जुटा श्रावस्ती

आपको बताते चलें कि यह सेंटर सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गोद लिया है। योग शिविर में आयुष निदेशक सुखलाल भारती व क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में संचालित है।

0
632

लखनऊ / श्रावस्ती। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले उत्तर प्रदेश में योग की तैयारी के लिए योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सेमरा के सहयोग से सोमवार को आरोग्य केंद्र गोड़पुरवा में योग शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में  योग प्रशिक्षक प्रवीण वर्मा व सहायिका अर्चना वर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सी.एच.ओ. निकिता शाद व उनके पूरे स्टाॅफ के साथ समस्त ग्रामीणों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित काॅमन योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया गया।

साथ ही साथ योग प्रशिक्षकों द्वारा आदर्श जीवन शैली एवं उचित आहार-विहार की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी। आपको बताते चलें कि यह सेंटर सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गोद लिया है। योग शिविर में आयुष निदेशक सुखलाल भारती व क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में संचालित है।

LEAVE A REPLY