धमकी मत दो भाई खान, ये इंडिया है लाले दी जान

क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन के मंच से भारत को युद्ध की धमकी दी है!

1
599

लखनऊ / दिल्ली । संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्ल्ड वॉर की धमकी दी है। इमरान खान ने कहा कि हम भारत से सात गुना ज्यादा कमजोर देश हैं लेकिन अगर हमें दबाया गया तो एक ना एक दिन हमें हथियार उठाना ही पड़ेगा और अगर दो परमाणु संपन्न देशों में युद्ध होता है तो इसकी आंच सिर्फ दो देशों तक ही सीमित नहीं रहेगीी इमरान खान ने कश्मीर का जिक्र छेड़ते हुए कहा कि कश्मीर की 80 लाख जनता को जानवरों की तरह 55 दिनों से घर में कैद करके रख दिया गया है।

इमरान खान ने कहा कि क्या भारत सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी सोचा कि जब कश्मीर से कर्फ्यू हटेगा तब क्या होगा? क्या कश्मीरी चुपचाप बैठेंगे? हजारों कश्मीरी पिछले सालों में मारे गए हैं. 11000 महिलाओं का बलात्कार हुआ है संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट है कोई कुछ नहीं करता क्योंकि भारत बड़ा बाजार है लेकिन इसके गंभीर परिणाम होंगे कर्फ्यू हटने के बाद कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी क्या भारत सरकार ने सोचा है कि तब क्या होगा क्या होगा जब खून की नदियां बहेगी? कश्मीरी लोगों पर इसका क्या असर होगा? कश्मीरियों को 55 दिनों से जानवरों की तरह बंद किया गया है।

पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा

उन्होंने कहा कि 13000 कश्मीरी लड़कों को भारतीय सेना उठाकर पता नहीं कहा ले गई है इमरान खान ने धमकी भरे लहजे में कहा कि भारत में एक बार फिर पुलवामा जैसा हमला होगा और एक बार भारत फिर हमपर आरोप लगाएगा इमरान खान ने कहा कि भारत के हिंदू क्या नहीं देख रहे कि कश्मीरियों के साथ क्या हो रहा है कश्मीर में ये सबकुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि कश्मीर में मुसलमान हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बहुत ही संवेदनशील समय है पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाएगा दो न्यूक्लियर संपन्न देश एक दूसरे की तरफ युद्ध की तरफ बढ़ेंगे यूएन की जिम्मेदारी है इसलिए 1945 की स्थापना हुई थी आपकी जिम्मेदारी है कि युद्ध को रोकें क्या आप बाजार के लिए खड़े होंगे या मानवता और जस्टिस के लिए खड़े होंगे इमरान खान ने कहा कि हमारे पास दो ऑप्शन हैं कि हम चुपचाप मान जाएं या लड़े और जब मैं ये सवाल खुद से पूछता हूं तो ये पता है कि हम लड़ेंगे। 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY