बाअदब बामुलाहिज़ा सावधान! चावल खाने से जा सकती है आपकी जान

रिसर्च में पता चला है कि आर्सेनिक के शरीर में पहुंचने के बाद ये जहरीला रसायन कैंसर, दिल संबंधी बीमारी, डायबिटीज और कई गंभीर बीमारियों को दावत देता है। 

1
1048

लखनऊ / दिल्ली । आम तौर पर लोग चावल खाना ज्यादा पसंद करते हैं ज्यादातर लोग बिना चावल खाए एक दिन भी नहीं रह सकते आप भी अगर ऐसे लोगों में शामिल हैं तो तुरंत सतर्क हो जाइये हाल ही में प्रकाशित रिसर्च में दावा किया गया है कि रोजाना चावल खाने वाले लोगों के शरीर के लिए यह जहरीला हो सकता है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

ज्यादा चावल खाने वाले व्यक्ति अपने शरीर में ‘आर्सेनिक’ (Arsenic) नाम के जहरीले पदार्थ को भेज रहे हैं चिंता का विषय ये है कि चावल में आर्सेनिक जहर की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि इसे आप अनदेखा नहीं कर सकते।

आपको बताते चलें कि रिसर्च में पता चला है कि आर्सेनिक के शरीर में पहुंचने के बाद ये जहरीला रसायन कैंसर, दिल संबंधी बीमारी, डायबिटीज और कई गंभीर बीमारियों को दावत देता है। 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY