Cancer Institute के Director Dr. Dhiman बोले, डायबिटीज, बीपी, थायरॉइड जैसी लाइफ स्टाइल बीमारियों से बचाव का रामबाण इलाज योगा

योगाचार्य अंशु श्रीवास्तव और तेज सिंह ने योग दिवस प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास करवाया| साथ ही योगाचार्य अंशु श्रीवास्तव ने योग से शरीर को निरोग रखने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की|

1
358

लखनऊ (राज्य मुख्यालय)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में बुधवार को संस्थान के निदेशक प्रो आरके धीमन की अध्यक्षता में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया| योगाचार्य अंशु श्रीवास्तव और तेज सिंह ने योग दिवस प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास करवाया| साथ ही योगाचार्य अंशु श्रीवास्तव ने योग से शरीर को निरोग रखने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की|

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के निदेशक प्रो आरके धीमन ने कहा कि वर्तमान में लाइफ स्टाइल बिमारियों से बचने के लिये योग सबसे बड़ी दवा है| उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने इस बात को माना है और आज पूरा विश्व, भारत की वैदिक साइंस को योग के रुप में आत्मसात कर लाभ प्राप्त कर रहा है|

योग शिविर में कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो सुबोही कुरैशी, चिकित्सा अधीक्षक डा विजेंद्र कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी अलोक चौधरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डा आयुष श्रीवास्तव, समस्त संकाय सदस्य, रेजिडेंट, अधिकारी, कर्मचारी एवं डे केयर के 20 से अधिक रोगियों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY