10 फरवरी से 7 मार्च तक ओपिनियन एवं एक्जिट पोल पर रोक

चुनाव आयोग ने कहा कि उल्लंघन करने पर दो साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।  सपा-बसपा और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा था पत्र बसपा प्रमुख मायावती ने सबसे पहले यूपी चुनाव के टीवी चैनल के एग्जिट पोल रोक की मांग की थी।

0
728
भारतीय निर्वाचन आयोग

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । यूपी विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगा दी है। यह रोक 10 फरवरी से 7 मार्च तक रहेगी। यानी पहले चरण के मतदान से अंतिम चरण तक के मतदान के बीच। इस दौरान टीवी चैनल और अखबारों में एग्जिट पोल दिखाने पर रोक रहेगी।

चुनाव आयोग ने कहा कि उल्लंघन करने पर दो साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।  सपा-बसपा और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा था पत्र बसपा प्रमुख मायावती ने सबसे पहले यूपी चुनाव के टीवी चैनल के एग्जिट पोल रोक की मांग की थी। 

आपको बता दें कि सपा ने 21 जनवरी को ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी एग्जिट पोल पर रोक लगाने की चुनाव आयोग से मांग की थी।

LEAVE A REPLY