यूपी में स्कूल कॉलेज बंद, लेकिन कब तक? जानने के लिए पढिये पूरी खबर

आदेश में कहा गया है कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बता दें की इससे पहले उत्तर प्रदेश में ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था। जिसे बढ़ाते हुए 06 फरवरी 2022 तक करने का आदेश दिया गया हैं।

0
508

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । कोरोना महामारी के कारण राजधानी लखनऊ सहित सभी जिलों में 06 फरवरी तक सभी स्कूल, कॉलिज यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे लेकिन आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गृह विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को 06 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया हैं। यानि की उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 06 फरवरी तक प्राइवेट से लेकर सरकारी तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

आदेश में कहा गया है कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बता दें की इससे पहले उत्तर प्रदेश में ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था। जिसे बढ़ाते हुए 06 फरवरी 2022 तक करने का आदेश दिया गया हैं।

यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप सभी जिलों में फ़ैल गया हैं। प्रतिदिन हजारों की मात्रा में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने सभी संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया हैं। हालांकि यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी फर्जी आदेश सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा था जिसमें 15 फरवरी तक सभी स्कूलों के बन्द करने का आदेश दिया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए  शासन ने इसका खण्डन किया था । अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दूरभाष पर बताया है कि अभी ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक ही प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश हैं।

उन्होंने बताया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा के उपरांत ही अगले आदेश जारी होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि फर्जी आदेश जारी किये जाने को लेकर जाँच की जा रही है जाँच के उपरांत अफवाह फैलाने वालों पर वैधानिक कारवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY