खून से सने कमांडर के हाथों में शीतकालीन खेलों की मशाल कुबूल नहीं, भारतीय दूतावास नहीं लेगा हिस्सा

भारत ने गुरुवार को घोषणा की कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के मामलों के प्रमुख 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि चीन ने गलवान घाटी झड़प में शामिल सैन्य कमांडर को इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित किया है।

0
514

लखनऊ / दिल्ली / बीजिंग। 2022 के शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है. शुक्रवार को लॉकडाउन के साए में चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई. कई देशों ने इन खेलों का राजनैतिक बहिष्कार किया है, लेकिन चीन गर्व से वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है।

स्कीयर आरिफ खान ने शुक्रवार को यहां विंटर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान छोटे से चार सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई की । खेलों में केवल एकमात्र भारतीय के रूप में 31 वर्षीय स्कीयर आरिफ हिस्सा लेंगे जिन्होंने स्लालोम और जायंट स्लालोम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है ।

भारत ने एक कोच एक तकनीशियन और एक टीम मैनेजर सहित छह सदस्यीय दल भेजा है । आरिफ खेलों के एक ही चरण में दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं और उनकी सरदार 13 और 16 फरवरी को होंगी। बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में भारतीय दल 23वें नंबर पर उतरा।

भारत ने गुरुवार को घोषणा की कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के मामलों के प्रमुख 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि चीन ने गलवान घाटी झड़प में शामिल सैन्य कमांडर को इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित किया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक उसी राष्ट्रीय स्टेडियम (बर्ड नेस्ट) में उद्घाटन समारोह के लिए पहुंचे, जहां 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का उद्घाटन हुआ था। उद्घाटन समारोह के साथ ही बीजिंग शीतकालीन और ग्रीष्म दोनों खेलों की मेजबानी करने वाला दुनिया पहला शहर बन गया। महामारी के दौर में टोक्यो (ग्रीष्मकालीन ओलंपिक) के बाद पिछले छह महीने में यह दूसरा ओलंपिक है।

अधिकारियों ने चुनिंदा लोगों के समूह को कार्यक्रमों में भाग लेने की अनुमति दी जिसके बाद स्टेडियम अपेक्षाकृत भरा हुआ था. इस दौरान दर्शक अपने सेलफोन की रोशनी से समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की हौसला अफजाई कर रहे थे. भारत की ओर से इकलौते एथलीट अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY