U 19 Cricket World Cup : 19 साल के Indian लड़कों ने वर्ल्डकप जीता

भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद ने भी 50 रन की पारी खेली। राज बावा को फाइनल में पांच विकेट लेने और 35 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में 506 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया।

0
763

लखनऊ / दिल्ली / लंदन। अंडर नाइनटीन क्रिकेट जूनियर वर्ल्डकप में भारत  ने इंग्लैंड को हराकर जूनियर वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला अपने नाम कर लिया यह पांचवां मौका है जब भारत ने वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट झटके। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की ओर से निशांत सिंधू 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शेख रशीद ने भी 50 रन की पारी खेली। राज बावा को फाइनल में पांच विकेट लेने और 35 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में 506 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर अंगकृष रघुवंशी बिना खाता खोले पहले ही ओवर में जोशुआ बॉडेन की गेंद पर एलेक्स के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद ने मोर्चा संभाला और टीम को 50 रनों के करीब ले गए। हालांकि, 49 रनों के स्कोर पर हरनूर 21 रन बनाकर आउट हो गए।

मैदान पर तो भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला ही, लेकिन मैदान से बाहर भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना को भी मात दी। कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को चैंपियन बनने मे दिक्कत नहीं आई, जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है। कप्तान यश धुल, उपकप्तान शेख रशीद और स्टैंड इन कैप्टन निशांत सिंधू संक्रमण के कारण कुछ मैच नहीं खेल सके थे। इसके बाद भी भारत के मजबूत इरादों को कोई डगमगा नहीं सका।

आंकड़ों की बात करें तो भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच यह 50वां मुकाबला था। इसमें से 37 मैच भारत और 11 मैच इंग्लैंड जीता है। वहीं एक मैच टाई रहा है। अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच नौ मैच हुए हैं। इनमें से सात भारत और दो इंग्लैंड ने जीते हैं।

LEAVE A REPLY