हो जाइये तैयार… नॉलेज के साथ नौकरी भी दिलायेगी लखनऊ की लाइब्रेरी

0
616
लखनऊ। नवाबों के शहर की ये टैग लाइन ‘मुस्कराइये कि आप लखनऊ में हैं’ मुस्कराने की एक और वजह बनने जा रहा है। राजधानी की अमीरुद्दौला लाइब्रेरी हब के रूप में विकसित होगी। यह कार्य हब एंड स्पोक योजना के तहत होगा। अमीरुद्दौला लाइब्रेरी को पायलेट प्राजेक्ट के रूप में चुना गया है। बुधवार को राजधानी में माध्यिमिक शिक्षा विभाग और राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउण्डेशन की ओर से आयोजित संगोष्ठी में राज्य पुस्तकालय सहयोग यूनिक के राज्य सलाहकार जतिन श्रीवास्तव ने बताया कि अमीरुद्दौला लाइब्रेरी से अन्य पुस्तकालयों को जोड़ा जाएगा। इसके माध्यम से हब से काउसंलिंग, ट्रेनिंग आदि की जानकारियों इंटरनेट के माध्यम से प्रसारित की जाएंगी।हब के रूप में विकसित करने के लिए उन्नाव के राजकीय जिला पुस्तकालय, इलाहाबाद की सेंट्रल लाइब्रेरी, रायबरेली राजकीय जिला पुस्तकालय और इटावा राजकीय जिला पुस्तकालय का चयन किया गया है। योजना को वृहद रूप से संचालित करने के लिए राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन, माध्यमिक शिक्षा विभाग, केन्द्रीय सूचना विभाग को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले पांच साल में 75 राजकीय जिला पुस्तकालय, एक केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय, अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी के साथ 200 राजकीय जिला पुस्तकालय और 430 स्वैच्छिक संगठनों द्वारा संचालित पुस्तकालयों को मार्डन लर्निंग हब के रूप में विकसित करने की है। राज्य सलाहकार राज्य पुस्तकालय सहायोग युनिट आईटी दीपक सिंह ने बताया कि ई-लाइब्रेरी योजना के तहत विश्व ई-बुक लाइब्रेरी से अनुबंध हो चुका है। इसके अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक पुस्तकों की उपलब्धता करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मार्डन पुस्तकालय में कैफे की भी सुविधा मिलेगी। ऐसे पुस्तकालय करियर काउसिलिंग सेंटर के रूप में भी कार्य करेंगे।पुस्तकालयों में टच स्क्रीन, टैबलेट और लैबटॉप की सुविधा भी मिलेगी। पुस्तकालय बंधु के माध्यम से हर जिले को इस योजना से जोड़ा जाएगा। राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउण्डेशन कोलकाता के महानिदेशक डॉ अरुण कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि वक्त के साथ पुस्तकालयों को बदलना होगा। योजनाएं दीर्घकालिक न होकर क्षेत्र और समय की मांग के अनुरूप बदलनी चाहिए। इंटरनेट का दौर फुटफॉल का नहीं फिंगर फॉल का है। मध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार कहा कि ई-लाइब्रेरी के माध्यम से प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है। राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउण्डेशन कोलकाता के उपनिदेशक सोमेन सरकार ने कहा कि देश के दूर दराज के इलाकों में संचालित की जा रही मोबाइल लाइब्रेरी को भी वक्त के साथ बदलने की जरूरत है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने कहा कि लोगों तक विभिन्न जानकारियों ले जाने में आधुनिक पुस्तकालय अहम भूमिका निभाएंगे। संगोष्ठी में विशेष कार्याधिकारी पुस्तकालय प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश शासन डॉ मृदुला पंडित, मध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन नबी हसन, आईआईएम लखनऊ के लाइब्रेरियन एमयू रजा, वैज्ञानिक अरविंद मिश्रा, पूर्व आईएएस डीपी सिन्हा, राज्य पुस्तकालय सहयोग युनिट की कोडिनेटर विनि एलेक्जेंडर और रामेन्द्र द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY