हमाम में हैं सब नंगे, 70 फीसदी फंडिंग का स्रोत है बेनामी चंदे

0
1013
नयी दिल्ली। आरटीआई से भले ही एक साधारण नागरिक के हाथ  सरकार के गुप्त सूचनाओं तक पहुंच गये हों लेकिन सरकार बनाने की जद्दोजहद में हर पल लगी रहने वाली देश की कोई भी राजनीतिक पार्टी अपनी फंडिंग के स्रोत का खुलासा करने को तैयार नहीं दिखती।
राजनीतिक दलों के चंदे के उपर अध्ययन करने वाली संस्था एडीआर ने अपनी रपट में खुलासा किया है कि 2004 से 2015 के दौरान राजनीति पार्टियां मिले कुल चंदे के 70 प्रतिशत का स्रोत नहीं बता सकीं।
यूं तो इस हमाम में सभी नंगे हैं लेकिन 83 फीसदी अज्ञात स्रोत के साथ चंदे के मामले में कांग्रेस अव्वल रही है 65 फीसदी अज्ञात स्रोत के साथ भारतीय जनता पार्टी रनर अप रही।
आपको बताते चलें कि आयकर अधिनियम के अंतर्गत राजनीतिक दलों को आयकर से छूट प्राप्त है कोई भी राजनीति पार्टी  20000 रुपये से अधिक के चंदे चेक के जरिये ले रही थीं,  जबकि उससे कम के चंदे कैश के रुप में प्राप्त कर रही थीं। अब मोदी सरकार के 2017 के बजट ने कैश चंदा प्राप्त करने की रकम को 2000 रुपए कर दिया है|

LEAVE A REPLY