लखनऊ / बेंगलूरु / दिल्ली। कर्नाटक के हिजाब विवाद पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है प्रियंका ने लिखा है वो चाहे बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस हो या फिर हिजाब, ये एक औरत का अधिकार है कि वो ख़ुद तय करे कि वो क्या पहनना चाहती है. उन्होंने आगे लिखा है। इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान द्वार दी गई है, महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो।

आपको बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में पिछले सप्ताह छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, मंगलवार को भी कर्नाटक के मंडया का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बुरक़ा पहनी एक लड़की को भगवा शॉल पहने लड़कों ने परेशान किया।
लड़की अकेली थी और कॉलेज जा रही थी, लेकिन रास्ते में लड़के इस लड़की को देखकर जयश्री राम के नारे लगाने लगे, एक बार तो लड़की ने भी ग़ुस्से में अल्लाहु अकबर कहा, बाद में कॉलेज के अधिकारियों ने बीच-बचाव किया और लड़की कॉलेज जा सकी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने स्थिति को देखते हुए तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की है।
वहीं इस मामले में आज कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है कोर्ट ने मामले की संवेदनशीलता को लेकर कोई अंतरिम राहत न देते हुए मामले को वृहत्तर पीठ को सौंप दिया है