UP Election 2022 : राजनैतिक पार्टियों की परीक्षा प्रारंभ, पहले चरण के लिए मतदान आरंभ

हर मतदान केंद्र पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल 27 कंपनी पीएसी लगाई गई इसके अतिरिक्त 9464 निरीक्षक व उपनिरीक्षक 59030मुख्य आरक्षी व आरक्षी 48136 होमगार्ड 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदार भी लगाए गए हैं।

0
531

लखनऊ / मुजफ्फरनगर / दिल्ली । राजनैतिक दलों के समीकरणों की परीक्षा वृहस्पतिवार से शुरू हो गई। लोकतंत्र में अपनी सरकार चुनने के महापर्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में है ।

चुनाव पहले चरण में 156 दागी उम्मीदवार हैं जिसमें भाजपा के 29 सपा के 21 कांग्रेेस के 21 बसपा के 19 राष्ट्रीय लोकदल के 17 और अन्य 49 दागी उम्मीदवार हैं पहले चरण के लिए 10853 मतदान केंद्र और 26027 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं पहले चरण के लिए दो करोड़ 27 लाख 83 हजार 739 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें 12331251 पुरुष मतदाता हैं और 10451053 महिला मतदाता हैं।

हर मतदान केंद्र पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल 27 कंपनी पीएसी लगाई गई इसके अतिरिक्त 9464 निरीक्षक व उपनिरीक्षक 59030मुख्य आरक्षी व आरक्षी 48136 होमगार्ड 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदार भी लगाए गए हैं।

पीएम मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है उन्होंने ट्विटर पर लिखा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो जारी कर मतदाताओं से अपराध मुक्त प्रदेश के लिये वोट करने की अपील की है उन्होंने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा।आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम!

LEAVE A REPLY