Continuity और Commitment से क़िस्मत के बंद दरवाज़े खुल जाते हैं : अनवर अब्बासी

बी ओन लाइट फाउंडेशन के वर्कशाप में छात्रों को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व छात्र एवं उभरते हुए उद्यमी अनवय अब्बास अब्बासी ने कहा, कोरोना ( Covid 19) ने हमारे जिंदगी  जीने का तरीका बदल दिया है। कोरोना ने भले ही हमें बहुत परेशान किया हो लेकिन उसने हमे सीमित संसाधनों में जीवन की चुनौतियों का सामना करने का गुर सिखाया है।

1
578

लखनऊ / गाज़ियाबाद। बी ओन लाइट फाउंडेशन ( Be Own Light Foundation ) ने एकदिवसीय करियर काउंसिलिंग वर्कशाप का आयोजन रविवार को सिद्धार्थ जूनियर हाईस्कूल एवं संत शिरोमणि रविदास टेंपल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान  में किया। आपको बताते चलें कि फाउंडेशन वक्त वक्त पर सामाजिक लक्ष्यों के साथ साथ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं उन्हें उनकी क्षमताओं के अनुरूप करियर चुनने के लिए करियर काउंसिलिंग वर्कशाप का आयोजन करता रहता है।

बी ओन लाइट फाउंडेशन के वर्कशाप में छात्रों को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पूर्व छात्र एवं उभरते हुए उद्यमी अनवय अब्बास अब्बासी ने कहा, कोरोना ( Covid 19) ने हमारे जिंदगी  जीने का तरीका बदल दिया है। कोरोना ने भले ही हमें बहुत परेशान किया हो लेकिन उसने हमे सीमित संसाधनों में जीवन की चुनौतियों का सामना करने का गुर सिखाया है।

श्री  अब्बासी ने वर्कशाप में भाग ले रहे युवाओं से उनकी रुचि (interest) के बारे में पूछा उन्होंने महाभारत कालीन अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा कि आप की एकाग्रता भी अर्जुन की तरह होना चाहिए तभी आप मछली की आंख को निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा लक्ष्य (Target) के प्रति निरंतरता ( Continuity) और प्रतिबद्धता ( Commitment) ही सफलता की कुंजी है।

करियर काउंसिलिंग वर्कशाप में मार्केटिंग विशेषज्ञ मोहम्मद दानिश ने कहा कि करियर को शेप देने के लिए उसकी योजना बनाना सबसे जरूरी तत्व है। योजनानुसार चलना और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना और लक्ष्य की प्राप्ति तक एकाग्रता के साथ  अग्रसर रहना ही सफलता की सीढ़ी है।उन्होंने कहा सांसारिक पटल पर सफ़लता पाने की लिए वाक् कौशल और अनुशासित रहना आवश्यक है. अपने आपको हमेशा उन्नत रखने के लिये डिजिटल सामग्री के चयन की समझ भी जरूरी है।

बी ओन लाइट फाउंडेशन के करियर काउंसिलिंग वर्कशाप में विशाल वर्मा ने युवाओं को सकारात्मक रहने की ताक़ीद की उन्होंने 2P का जिक्र करते हुए कहा कि टू पी (पैशन औ पेशेंस) के जरिये किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जुनून (Passion) धैर्य (Patience) रुपी कलम से आप अपनी किस्मत स्वयं लिख सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY