3 जल विद्युत परियोजनाओं का किया उद्घाटन

0
353

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे। यहां मंडी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी यहां पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी नेताओं और लोगों को धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे, धूमल जी मुख्यमंत्री थे और जिस का शिलान्यास हुआ था उसमें मैं भी मौजूद था। लेकिन ये बड़े गर्व की बात है कि उसके लोकार्पण के लिए मैं यहां मौजूद हैं। अटल जी ने जो का अधूरा छोड़ा था उसे पूरे करने के लिए मैं यहां हूं। अटल जी हिमाचल को अपना घर मानते थे।इससे पहले पीएम मोदी ने पड्डल मैदान पर पहुंचने के बाद 1732 मेगावाट क्षमता के 3 जलविद्युत परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इनमें एनटीपीसी के 800 मेगावाट के कोल डैम, एनएचपीसी की 520 मेगावाट के पार्वती तृतीय व एसजेवीएनएल के 412 मेगावाट क्षमता के रामपुर पनविद्युत प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं खान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।पीएम मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी।

LEAVE A REPLY