हम…… ……. .. साथ साथ हैं

0
407
 ट्रंप  की शानदार जीत के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते और भी मजबूत बन सकते है, यूएस-इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (यूएसआईएनपीएसी) ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को गति देने, आव्रजन कानून लागू करने और एशिया में आतंकवाद के मुद्दे से निपटने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को कार्य शुरू करना चाहिए और यह विश्वास जाहिर किया कि ट्रम्प के राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत के साथ अमेरिका के ‘‘वृहद रिश्ते’’ होंगे।
 यूएसआईएनपीएसी इंडियाना चेयर और चेयर फॉर एशियंस फॉर ट्रम्प – पेंस कैम्पेन के राजू चिंताला ने ट्रंप के चुनावी  जीत और उन पर लोगो के विश्वास की सराहना करते हुए ट्रंप को एक महान राष्ट्रपति बताया और भारत के साथ आगे और भी गहरे रिश्ते बनेंगे इस बात पर सहमति भी जतायी ।

LEAVE A REPLY