भारत के लिए रवाना हुए रिवलिन

0
554

यरूशलम: इस्राइल और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती देने के लिए कल छह दिवसीय यात्रा के लिए नई दिल्ली रवाना हुए र्यूवेन रिवलिन ।  इस्राइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन ने भारत को ‘‘करीबी मित्र’’ बताते हुए कहा कि दोनों देश ‘‘नवोन्मेष और प्रेरणा’’ के स्थल हैं|

रिवलिन भारत के चंडीगढ़ में एक एग्रो-टेक सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ शामिल होंगे। इस मौके पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात कर सकते हैं। मुंबई पहुंचकर वह, साल 2008 में हुए मुम्बई हमले में जान गवाने वाले शहीदों को श्रद्धजंलि देंगे । इस भारत यात्रा के दौरान रिवलिन अपनी पत्नी के साथ वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों और यहूदी समुदाय के नेताओं के साथ एक खास बैठक में भी शामिल होंगे । आपको यह बता दे कि कई वर्ष से इस्राइल निरंतर भारत के लिए रक्षा उपकरण का दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बना हुआ है और करगिल युद्ध के दौरान भारतीय जरूरतों की आपूर्ति ‘‘नियत समय पर’’ करने से इस्राइल ने एक ‘विश्वस्त’ सहयोगी का दर्जा हासिल किया है। बताया जा रहा है कि इस्राइल के राष्ट्रपति र्यूवेन रिवलिन की यह भारत यात्रा बेहद सहायता पूर्वक और भविष्य के लिए मजबूती प्रदान करने वाली है।

LEAVE A REPLY