असद बदायूंनी के बिना उर्दू अधूरी!

भारत सरकार और एच जी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक उर्दू में असद बदायूंनी की खिदमात पर सेमिनार

0
641

लखनऊ । भारत सरकार की एन0 सी0 पी0 यू0 एल0 और एच0 जी0 फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जदीद उर्दू शायरी में असद बादयूनी की इम्तीयाजियत पर आधारित सेमिनार हुसैनाबाद  में टीवी जर्नलिस्ट और मीडिया स्कॉलर मुहम्मद मिएराज की अध्यक्षता सकुशल संपन्न हुई।सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अनवर अब्बास (रानू)  ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार फैज़ शेख की मौजूदगी बाइसे मसर्रत रही।

सेमिनार का आग़ाज़ एम0 एच0 अंसारी ने नात पाक पेश कर किया, संस्था के अध्यक्ष श्री अमित त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत एंव अभिनन्दन किया। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे हैं मिएराज ने कहा कि उर्दू शीरी जुबान है उसमें मिठास तो है ही, अदब और सलीका भी छोड़ जाती है।  दानिश अब्बास और गज़ाला तबस्सुम ने संयुक्त रूप से कहा की असद बदायूंनी का पूरा नाम असद अहमद था। उनका जन्म 25 फरवरी 1952 को उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में हुआ। प्राथमिक स्तर की शिक्षा बदायूं में हुई। उच्च शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय चले गए जहां पर आगे की शिक्षा प्राप्त की और बाद में विश्वविद्यालय में ही सरकारी नौकरी पाई बाद में उर्दू डिपार्टमेन्ट के एच0 ओ0 डी0 हो गए। आप की कई किताबें प्रकाशित हुई।

 

सेमिनार में एम0 एच0 अंसारी, फैज़ शेख़, साकित अली ने कहा की असद़ बदायूंनी किसी भी तारूफ़ के मोहताज नहीं। उन्होंने अपनी जिंदगी में उर्दू की बहुत सेवा की । उनकी किताबें- बारिश, खूमविया, ख्वाब, धूप की सरहद आदि किताबें मंजरें आम पर आई हैं। इसके अलावा भी उन्होंनें कई छात्र-छात्राओं को पी0 एच0 डी0 कराई। उनकी जिंदगी एक अदबी जिंदगी रही उनको विश्व में एक अच्छा मकाम प्राप्त हुआ। अगर उर्दू की बाद की जाए तो असद़ बदायूं के नाम के बिना बात अधूरी है। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे अनवर अब्बास( रानू) साहब ने कहा की इस तरह के सेमिनारों से उर्दू की तरक्की होगी और उर्दू की नई नस्ल को जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम के अन्त में सौरभ मिश्रा ने सभी को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में किश्वर अब्बास, दानिश अब्बास तथा वहां उपस्थित उर्दू प्रेमी और स्टूडेंट आर0 के0 अवस्थी, अभिषेक अवस्थी, मो0 ए़जाज, सुमैया, सुल्ताना जी, सर्वेश सोनी, इशरत अली, मो0 सुमेर, अंकित, सूरजलाल, अविनाश ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY