बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए जब तक उनकी चमड़ी न उतर जाए………उमा भारती

0
577

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब वह मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं तो बलात्कारी उनसे रहम की भीख मांगते थे, और आगरा की रैली के दौरान उन्होंने कहा कि बलात्कारियों को पीड़िता के सामने तब तक टॉर्चर किया जाना चाहिए जब तक की वह रहम के लिए भीख न मांगने लगे, जब मैं मुख्यमंत्री थी तो ऐसा होता था, साथ ही उन्होंने सपा सरकार पर भी निशाना साधा|

उमा भारती ने कहा कि बलात्कारियों को उल्टा लटकाकर तब तक पीटना चाहिए जब तक उनकी चमड़ी न उतर जाए, उनके घावों पर नमक-मिर्च छिड़कनी चाहिए, उन्होंने कहा कि जब एक पुलिस अधिकारी ने ऐसा किए जाने पर आपत्ति जताई तो मैंने उनसे कहा कि ऐसे दानवों का कोई मानवाधिकार नहीं होता, रावण की तरह उनके सिर भी काट दिए जाने चाहिए| उन्होंने डिंपल यादव पर भी निशाना साधा कहा कि डिंपल यादव पार्टी के लिए तो वोट मांग रही हैं लेकिन रेप पीड़िताओं से मिलने का उनके पास समय नहीं है|

LEAVE A REPLY