देश के सबसे सम्मानित व्यक्तित्व के किस राज़ को खोल दिया कुलपति प्रो पाठक ने

3
936

लखनऊ। मिसाइल मैन और पीपुल्स प्रेसिडेंट के नाम से हर भारतीय के दिल में धड़कने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम को सार्थक करने में हर पल प्रगति के पथ पर एकेटीयू में शनिवार को विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में भारत के रत्न की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कुलपति प्रो. पाठक ने कलाम साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया|   उन्होंने ने कहा कि मिसाइल मैन शून्य से शिखर तक की एक मिसाल हैं, जिन्होंने देश के नागरिकों में यह सोच पैदा की है कि व्यक्तित्व के विकास के लिए पैसे कि नहीं बल्कि हिम्मत, हौसले और अनुशासन की जरूरत होती है कलाम साहब का व्यक्तित्व देश की सरहदों के पार भी लोगों को प्रेरणा देता है| आखिरी वक्त तक कार्य करने का जुनून उनकी इच्छा शक्ति का एक नायाब उदाहरण है| इन गुणों को आज का युवा आत्मसात कर समाज के सकारात्मक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
विवि के डीन, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
समारोह के दौरान प्रो. पाठक के विशेष प्रयासों से बनवाई गई 15 मिनट की एक ऑडियो डाक्यूमेंट्री भी प्ले गयी जिसमें कलाम साहब के 84 वर्षों के जीवनकाल के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया।

3 COMMENTS

  1. कलाम साहब हम सब के प्रेरणा स्त्रोत हैं। एकेटीयू सही मायनों में उनके सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY