नई दिल्लीः टेनिस के जानें मानें खिलाड़ी बोरिस बेकर भारत आने के लिए काफी उत्साहित हैं| वह 16 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में अपने नाम के जूतों के संग्रह का उद्घाटन करेंगे| इस बात की जानकारी खेल के उत्पाद बनाने वाली एक मशहूर कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया | कंपनी ने बयान में कहा है, “यह जूतों का सीमित संग्रह होगा जोकि भारत में पहली बार आएगा.” उसके बाद 17 दिसम्बर को वह और उनके बेटे कोलकाता के लिए रवाना होंगे| जहां वह मैराथन में होने वाली संवाददाता सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे, बेकर ने बताया कि “मैं भारत आने के लिए और अपने विशेष संग्रह के उद्घाटन के लिए तैयार हूं| मैं पश्चिम भारत की सबसे बड़ी रेस को टीएसके 25 के उद्घाटन के लिए उत्सुक हूं.”