जयललिता की जर्नी “अम्मा” तक

0
1014

चेन्नई: जयललिता के कुछ सुने कुछ अनसुने पल को दोहराना आज जरूरी सा लग रहा है| जब जयललिता के दिल का दौरा पड़ने की खबर मिली तो पूरा देश शोक युक्त हो गया|
जयललिता भारत देश की पहली हिरोइन थी जिन्होंने स्कर्ट पहनकर फिल्मों में काम किया था| आपको एक वाकये से परिचित करते हुए बता दें कि 25 अगस्‍त 1989 के दिन जब मुख्‍यमंत्री एम करुणानिधि ने तमिलनाडु विधानसभा का बजट पेश करना शुरू ही किया था तभी विपक्ष की नेता जयललिता ने सदन में शिकायत करते हुए कहा कि सत्‍ता पक्ष के इशारे पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उनके फोन को टैप किया जा रहा है, कांग्रेस के सदस्‍यों ने उनका समर्थन किया और बहस की मांग की, स्‍पीकर ने बजट पेश किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि इसके चलते बहस की अनुमति नहीं दी जा सकती|
जिससे अम्मा की पार्टी के सदस्यों ने शोर सराबा करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से सदन को स्थगित कर दिया गया|और फिर जयललिता भी सदन से बहर निकलने लगीं तभी एक सत्‍ताधारी डीएमके के एक सदस्‍य ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की उनकी साड़ी इस तरह से खींची कि उनका पल्‍लू गिर गया, जयललिता भी जमीन पर गिर गईं और जयललिता इस अपमान को बर्दास्त नही कर पाई और उन्होंने यह कसम ली कि वह अब उसी दिन सदन में कदम रखेंगी जब वह सभी महिलाओं के लिए सुरक्षित हो जायेंगी फिर जयललिता की राह आसान ना रही| कड़े संघर्ष के बाद उन्हें उनकी पहचान मिली जब वह चुनाव जीतकर पहली बार मुख्‍यमंत्री बनीं और महिलाओं के लिए सुरक्षा प्रदान करना उनका लक्ष्य बन गया इस सफ़र में चलते चलते लोग उन्हें “अम्मा ” कहकर पुकारनें लगे , और वह तमिलनाडु क्या पूरे भारत की “अम्मा” हो गयी|

LEAVE A REPLY