NDA ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया

अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है. उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. जरूरत पड़ने पर 6 अगस्त को चुनाव होगा। यानी, अगर एक से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में सामने आते हैं तो उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होगा। इसी दिन मतगणना भी होगी। 

0
208

लखनऊ / दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने एन डी ए के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार का एलान कर दिया है, पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए के उम्मीदवार होंगे। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हैं, इनका कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।

आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने अपनी राजनीतिक शुरूआत सोशलिस्ट दलों के साथ की थी फिर कुछ दिनों तक वो कॉग्रेस में रहे उन्हें कानून और संवैधानिक प्रक्रियाओं का जानकार माना जाता है।

अगले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है. उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. जरूरत पड़ने पर 6 अगस्त को चुनाव होगा। यानी, अगर एक से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में सामने आते हैं तो उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होगा। इसी दिन मतगणना भी होगी।

LEAVE A REPLY