लखनऊ / बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अमीनपुर नगरौर की हाजरा बेगम से वर्चुअल संवाद में मुखातिब हुए तो कहा, कैसी हैं हाजरा जी, आपने तो बहुत बड़ा मकान बनवा लिया। उन्होंने कहा कि आपको जानकारी है कि यह आवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी आवास योजना के तहत मिला है। इस पर हाजरा बेगम ने खुशी से हां कहा तो उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई।
सीएम ने पूछा, आपके कितने बच्चे हैं, बच्चों को पढ़ाती हो कि नहीं। हाजरा ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। सभी स्कूल में पढ़ते हैं। सीएम ने कहा, बच्चों को अच्छा पढ़ाइये, अच्छा पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे। इसके बाद सीएम के सवाल पर हाजरा ने बताया कि उसे शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं बिजली कनेक्शन का लाभ मिला है और वह सरकार की योजनाओं से पूरी तरीके से खुश है।
हाजरा बेगम के इस जवाब पर सीएम ने कहा कि जब सरकारें अच्छी नहीं होती हैं तो पात्रों को लाभ भी नहीं मिलता। इसके बाद सीएम ने लाभार्थी को आवास पाने की बधाई दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, सीडीओ कविता मीणा, एसपी सुजाता सिंह, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, सीवीओ डॉ बलवंत सिंह, बीडीओ विनोद कुमार यादव, नगर विधायक के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख भगौती प्रसाद कैराती, एडीओ अशफाक अहमद, सूर्यप्रकाश मिश्र मौजूद रहे।
Good Report