श्रीदेवी के बाद बॉलीवुड की शेरनी, विद्या बालन!

विद्या बालन ने आगे कहा मुझे लगता हैं की मै सही समय पर सही जगह पर थी। और इसलिए यह ना केवल मेरे लिए सही साबित हुआ बल्कि इसके साथ हिंदी सिनेमा में भी बदलाव की शुरूवात हुई

0
1272

लखनऊ / मुंबई। Bollywood actress विद्या बालन की फिल्म शेरनी 18 जून को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं विद्या बालन फिल्म “शेरनी” में एक दमदार लुक में नजर आएंगी।इस फिल्म में विद्या बालन वन्य विभाग की ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। ये दिलचस्प है कि एक बहुत ही मजबूत, आसामान्य और एक महत्वपूर्ण फिल्म के साथ, विद्या बालन के सफल महिला प्रधान , फिल्मों पर पकड़ बनाए रखना जारी रखा हैं ।

अपने सफर और अपने द्वारा चुने गए विकल्पों के बारे में बात करते हुए, विद्या बालन ने मीडिया से अपने अनुभव साझा किये , “ईमानदारी से कहूं ऐसा नहीं हैं की मै इसे करने की योजना बना रही हूं , लेकिन हमेशा ऐसा काम करना चाहती हूं जो मेरे विश्वास का एक विस्तार हो काम जो मुझे उत्साहित करे और मुझे संतुष्टि दे और इसलिए मैंने बढ़कर उन विकल्पों को चुना जो मैंने किये थे। 

विद्या बालन ने आगे कहा मुझे लगता हैं की मै सही समय पर सही जगह पर थी। और इसलिए यह ना केवल मेरे लिए सही साबित हुआ बल्कि इसके साथ हिंदी सिनेमा में भी बदलाव की शुरूवात हुई लेकिन,मै इसका श्रेय नहीं ले सकती हूं, लेकिन हां यह अब तक का एक रोमांचक सफर रहा हैं,और मुझे उम्मीद है कि यह यहां से और बेहतर होगा। 

आपको बताते चलें कि नब्बे के दशक में श्रीदेवी अभिनीत फिल्म शेरनी आई थी जिसमें श्रीदेवी ने समाज के जुल्म ओ सितम के खिलाफ हथियार उठाया था वहीं अभिनेत्री विद्या बालन अपनी फिल्म “शरनी” में एक ईमानदार वन्य अधिकारी के रूप में आदमखोर बाघिन के तलाश में अभिनेत्री को फिल्म में नर पशु संघर्ष के घने रूप में दिखाया जाएगा।

Amazon prime video पर “शेरनी” का सॉन्ग “मै शेरनी” yutube पर 15 जून को रिलीज किया हैं । जिसमें लाखो ब्यूज मिल चुके हैं। विद्या बालन के साथ साथ शरत सक्सेना , मुकुल चड्ढा , इला अरुण , विर्जेंद्र जैसे नाम आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY