कोरोना वैक्सीन : व्हाट्सऐप से बुक कीजिये अपना स्लॉट

माइगोव के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि मांगों कोरोना हेल्प डेस्क अब वैक्सीन बुकिंग की प्रोसेस में भी सहायता कर रहा है और साथ ही टीकाकरण केंद्र और प्लॉट ढूंढ रहा है। इसके अलावा टीकाकरण प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर रहा है।

0
662

लखनऊ / दिल्ली । भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण का अभियान तेजी से चल रहा है। अब वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने का झंझट खत्म आसानी से व्हाट्सएप वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट उपलब्ध करा देगा । बता देगी अब तक व्हाट्सएप से करीब 32 लाख ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ले लिया है।

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की सहायता से अब वैक्सीनेशन के लिए स्लॉथ बुक किया जा सकता है। इसकी जानकारी माय गवर्नमेंट इंडिया ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय और माईगोव के अनुसार, व्हाट्सएप पर मायगोव कोरोना हेल्प डेस्क की सहायता से व्हाट्सएप यूजर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का पता लगा सकते हैं और अपनी वैक्सीनेशन स्लॉथ बुक कर सकते हैं। इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं।

वैक्सीनेशन का स्लॉथ बुक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करें। इस नंबर को व्हाट्सएप में ओपन करें और बुक स्लॉथ टेक्स्ट करें। एस एम एस के माध्यम से आए 6 अंकों के ओटीपी इंटर करें। पिनकोड और वैक्सीनेशन का प्रकार चुनें। इस तरह आप को व्हाट्सएप आपका वैक्सीनेशन अपॉइंटमेंट उपलब्ध करा देगा ।

मार्च 2021 से व्हाट्सएप पर माय गोव कोरोना हेल्पडेस्क लॉन्च किया गया था। इसके बाद इस साल 5 अगस्त से मायगोव और व्हाट्सएप से यूजेस के चैटबोट से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी।

माइगोव के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि मांगों कोरोना हेल्प डेस्क अब वैक्सीन बुकिंग की प्रोसेस में भी सहायता कर रहा है और साथ ही टीकाकरण केंद्र और प्लॉट ढूंढ रहा है। इसके अलावा टीकाकरण प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर रहा है। उनके मुताबिक इस तरह की टेक्नोलॉजी से देश भर के लाखों नागरिकों को फायदा मिल रहा है।

LEAVE A REPLY