लखनऊ / दिल्ली । नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में रूस के खिलाफ यूक्रेन को जीत मिली है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने बुधवार को रूस को तत्काल अपने हमले बंद करने का आदेश दिया है।आईसीजे में यह फैसला 13-2 के बहुमत के साथ सुनाया गया। अदालत में 15 जज मौजूद रहे जिसमें से एक भारतीय जज दलवीर भंडारी भी शामिल रहे और उन्होंने भी अपना एक मतदान रूस के खिलाफ दिया।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में रूस के समर्थन में वोट करने वाले सिर्फ दो जज रूस और चीन से शामिल रहे। भारत ने इसके पहले यूएन से रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग से भारत ने खुद को अलग कर लिया था। वहीं भारतीय जज भंडारी ने यूक्रेन के समर्थन में मतदान किया।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले 22 दिनों से चल रहा है फोन मेरा दूसरी कार्रवाई को रोकने के लिए यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने यूक्रेन के समर्थक में फैसला सुनाया वह मेरा अदालत ने कहा है कि रूस की ओर से कोई भी पक्ष इसमें दखल ना दें। कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सभी के लिए बाध्यकारी होगा।
वही यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपील की है कि रूस अंतरराष्ट्रीय अदालत के इस आदेश का पालन करें। रूस यूक्रेन युद्ध अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत बाध्यकारी होता है लेकिन वर्तमान स्थिति में रूस इस आदेश का कितना पालन करेगा यह देखने वाली बात होगी।