लखनऊ / दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक करने के बाद ट्विटर ने कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल समेत कांग्रेसी के क़रीब पांच हजार नेताओं के खातों को ब्लॉक कर दिया है। यह जानकारी कांग्रेस की तरफ से फेसबुक पोस्ट में दी गई है, साथ ही कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि यह जनता की आवाज दबाने की कोशिश है लेकिन ना हम डरेंगे और ना झुकेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में यौन शोषण का शिकार हुई नाबालिग पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी पर ट्विटर ने यह कार्रवाई की थी, ट्विटर की ओर से कहा गया है कि नियमों का पालन ना करने पर कांग्रेस नेताओं पर यह कार्रवाई की गई है।
उधर, कांग्रेस की ओर से 5000 नेताओं के खाते ब्लॉक होने की जानकारी दी गई है साथ ही कहा कि यह जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है, इससे पहले मंगलवार को ही राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था, जिसके बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं समेत कांग्रेस का अधिकारिक टि्वटर हैंडल भी ब्लॉक कर दिया गया।
कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तस्वीर को ट्वीट करने पर राहुल गांधी का खाता ब्लॉक किया गया है उसी फोटो को कुछ दिन पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के ट्विटर खाते से भी साझा किया गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हालांकि ट्यूटर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की ओर से नियमों को निष्पक्ष तरीके से लागू किया जाता है, हमने उनके खातों पर कार्रवाई की है जिन्होंने यह फोटो शेयर किया था।
राहुल गांधी और कांग्रेस का अकाउंट ब्लॉक होने के बाद कांग्रेस नेता फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आ गए हैं, इतना ही नहीं बल्कि प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने अपने ट्विटर का नाम राहुल गांधी कर लिया और राहुल का प्रोफाइल फोटो लगा दिया है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमने देश के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है हम उस समय नहीं डरे जब हमें जेलों में बंद कर गया था, टि्वटर अकाउंट बंद करने से क्या डरेंगे, हम जनता की आवाज है और जनता के लिए लड़ते हैं, सरकार के दबाव में आकर इस तरह की कार्रवाई करके जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है।
ट्वीटर पर कांग्रेस की ओर #TwitterBJPseDarGaya हैश टैग चलाया जा रहा है।उधर तृणमूल कांग्रेस ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अकाउंट बंद करने की निंदा की है और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।टीएमसी का कहना है क्या आप भाजपा शासन में रिपोर्ट प्लेटफार्मा पर नियंत्रण करेगी?